आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। खेल एवं युवा मामले भारत सरकार (साई ), भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली तथा आजमगढ़ एथलेटिक्स संघ की ओर से बालिका अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 28 नवंबर को किया जाएगा। इसमें 14 वर्षीय व 16 वर्षीय बालिकाओं का चयन किया जाएगा। एथलेटिक्स संघ के सचिव एसके सत्येन ने बताया कि अस्मिता खेल ही मेरी पहचान मंच के माध्यम से देश के सभी जिलों में जिला स्तर पर खेल का आयोजन कराकर खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे भविष्य में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेटियां अपना प्रदर्शन कर देश का परचम विश्व में फहराने का कार्य करेंगी। अस्मिता खेल ही मेरी पहचान से नई एथलीट खिलाड़ियों की खोज की जाएगी। अस्मिता खेल ही मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-14 और अं...