भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर जिले को तीरंदाजी और बैडमिंटन की प्रतियोगिता के लिए मेजबानी मिली है। दोनों खेलों का आयोजन अलग-अलग तिथियों को होना है। इसमें हिस्सा लेने के लिए तीरंदाजी में 32 बालक और 32 बालिका हिस्सा लेंगी, जबकि बैडमिंटन के लिए भी 32 बालक और 32 बालिका खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैं। ये खिलाड़ी अलग-अलग कटोगरी में राष्ट्रीय स्तर के हैं। तीरंदाजी के लिए करीब 40 ऑफिशियल और बैडमिंटन के लिए 42 ऑफिशियल होंगे। 4 से 7 मई तक तीरंदाजी की प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड के मैदान में होगी। इसके लिए 180-160 मीटर में चदरे की घेराबंदी की गई है। घेराबंदी के बीच जेसीबी से मैदान को समतल करने का काम तकनीकी टीम की निगरानी में हो रहा है। वहां 30 से ज्यादा लक्ष्य तैयार किए जाएंगे। साथ ही दर्शको...