बिहारशरीफ, मई 14 -- खेलो इंडिया: बच्चों में खेल को करियर बनाने की ललक जगा रहा बिहार फोटो: खेल 05: राजगीर स्पोर्ट्स क्लब में प्रतियोगिता देखते उत्साहित छात्र-छात्राएँ। राजगीर, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छोटे बच्चों के चेहरों पर खेल का जुनून झलक रहा था। इंडोर स्टेडियम में आयोजित मैच के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चे और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित और प्रेरित दिखे। हर पल बदलते स्कोर के साथ बच्चों के चेहरे रोमांच से ताबड़तोड़ चमक उठते । तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ गई । खिलाड़ियों के जीत के साथ बच्चे उछल-उछल कर चीयर कर रहे थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...