आगरा, दिसम्बर 28 -- जिला ओलंपिक खेलोत्सव के अंतर्गत शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में रविवार को खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस में दमखम दिखाया। वहीं शहर के प्रभु पार्क में रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ ने की। महासचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, सह सचिव बृजेश यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील पहलवान विशेष उपस्थित रहे। संघ की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ ने कहा कि कहा कि यह खेलोत्सव जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेलों में आगे बढ़ने का मजबूत मंच प्रदान कर रहा है। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में समन्वयक दक्ष यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतिय...