रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के खेल विंग की ओर से सोमवार को खेलोत्सव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास की अध्यक्षता में होगा। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (आईपीएस) किशोर कौशल और अंजनी कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में करीब 300 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में कई जानी-मानी खेल हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी, जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी। इसमें एशियन गेम्स पदक विजेता तीरंदाज मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग पदक विजेता सुजाता भकत और महेंद्र सिंह धोनी के मेंटॉर चंचल भट्टाचार्य शामिल होंगे। खेलकूद प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सम्मान समारोह में खेलोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान उत्कृष्ट...