हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक खेलकूदों के शुभारंभ पर संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति अपनी क्षमताओं का विकास करता है, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि समूह में खेलने से सहयोग करने, संवाद करने और जिम्मेदारियां संभालने की क्षमता विकसित होती है, जो नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देती है। बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम चरण के कुल 5 मैच खेले गए। इसमें तीन मैच लड़कों के खेले गए और 2 मैच लड़कियों के खेले गए। लड़कों में फार्मेसी और इंजीनियरिंग टीम विजय रही और लड़कियों में कॉमर्स टीम विजय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...