बुलंदशहर, मई 2 -- क्षेत्र के गांव मवई में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विदित चौधरी ने मवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कर क्षेत्रीय क्रिकेटरों से मुलाकात की। विदित चौधरी ने लीग में प्रतिभाग कर रही टीमों का परिचय लिया और क्रिकेट खेलकर टूर्नामेंट को विधिवत रूप से शुरू कराया। विदित चौधरी ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि खेलों के माध्यम से गांव मवई का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा खेलों को प्रोत्साहन दिया है। पुरुषोत्तम नागर, सुभाष गांधी, शिवराम बाल्मिकी, पौरुष शर्मा, साजिद चौधरी, भूपेंद्र, डॉ इरफान, हेम ...