औरंगाबाद, अगस्त 30 -- कुटुंबा प्रखंड के मध्य विद्यालय, कसौटी में शनिवार को सीखो खेलो थीम के तहत शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच विभिन्न स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेलों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खो-खो जैसे खेल न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उनकी एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। विद्यालय का प्रयास है कि ऐसे आयो...