कन्नौज, दिसम्बर 21 -- तालग्राम, संवाददाता। क्षेत्र के डमम्मरपुर्वा अमोलर गांव में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने टूर्नामेंट आयोजन समिति को प्रोत्साहन भी दिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेलों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज अनेक खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से निकलकर आईपीएल तक पहुंचे हैं और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी देश को गौरवान्वित किया है। सपा सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए छिबरामऊ क्षेत्र में बच्चों के लिए स्टेडियम की स्थापना कराई गई थी, जो आज सौरिख में मौजूद है। पूर्व विधायक ने वर्त...