महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महाराजगंज, निज संवाददाता। नगर स्थित पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम संतोष कुमार शर्मा, विमल पांडेय, डॉ. शांतिशरण मिश्र व समारोह अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह के साथ किया। कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि जीवन में ताजगी, स्फूर्ति, अनुशासन और संतुलन भी आता है। ओमप्रकाश सिंह ने खेल भावना के साथ ईमानदारी, परिश्रम और सहयोग को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। उद्घाटन वॉलीबॉल मैच अल्फा हाउस व गामा हाउस के बीच खेला गया, जिसमें गामा हाउस विजयी रहा। दूसरे मैच में बीटा हाउस ने थीटा हाउस को पराजित किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की सैक रेस में आयुष पटेल प्रथम, अनुराग गुप्ता द्वितीय व आकाश यादव तृतीय रहे। कबड्डी में सी...