बागेश्वर, सितम्बर 28 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला खेल कार्यालय परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल संरचनाओं का विकास जनपद में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिलाधिकारी ने बच्चों व युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी विकसित करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रदेश और देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त ताइक्वांडो खिलाड़ी अलीशा मनराल, खो-खो (बालक एवं बालिका वर्ग) में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों, बॉक्सिंग तथा बैडमिंटन में प...