गंगापार, नवम्बर 28 -- छत्रपति शिवाजी ऋषिकुल, सहसों में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने मशाल जलाकर किया। सांसद ने कहा कि खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन को भी स्वस्थ और प्रफुल्लित रखते हैं। खेलों से अनुशासन, टीम वर्क, संयम तथा नेतृत्व जैसी जीवन उपयोगी गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अनिरुद्ध सिंह पटेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। विभिन्न खेल स्पर्धाओं खो-खो, दौड़, ताइक्वांडो, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन आदि में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी किया। कार्यक्रम में निदेशक हनुमत सिंह, प्रधानाचार्य अनुराधा वर्मा, विमलेश पटेल, संदीप द्वि...