शामली, फरवरी 1 -- शहर के उधमसिंह स्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिता में सेंट आरसी झिंझाना के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक एवं प्रशस्ति पत्र जीतकर स्कूल का गौरव बढाया है।स्कूल के छात्र रघुराज भाल, उत्सव, प्रियांश, बसंत, उज्जवल, जगरूप व शुभमन की टीम ने वॉलीवाल में स्वर्ण, बैडमिंटन सिंगल व डबल्स सब जूनियर में आकांक्षा खैवाल ने स्वर्ण व रजत, शॉटपुट व जैवलिन सब जूनियर मंे साक्षी रावल ने स्वर्ण, वृत्तिका चौहान ने रजत, लांग जम्प सब जूनियर में वृत्तिका चौहान ने स्वर्ण, जूनियर मे अर्पित ने रजत, सीनियर में असद ने कांस्य, हाई जम्प जूनियर में आर्यन सरोहा ने रजत, सीनियर में असद ने रजत, 100 मीटर सब जूनियर रेस मंे वृत्तिका चौहान ने स्वर्ण, 200 व 400 मीटर जूनियर में सना चौधरी ने कांस्य, वेटलिफ्ंिटग सीनियर वर्ग में कोच मयंक हुड्डा ने स्वर्ण,...