देहरादून, सितम्बर 19 -- नई टिहरी। जनवरी और फरवरी माह में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों के संचालन में सहयोग देने वाले वॉलिंटियर्स को करीब 9 माह बाद भी निर्धारित किए पारिश्रमिक न मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने विकास भवन परिसर में धरना देते हुए खेल मंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन लोगों का कहना है कि हमें कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक हमें पारिश्रमिक नहीं मिला है। जल्द भुगतान न होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...