बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- बुलंदशहर रोड स्थित न्यू लेन्सर्स कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह में बाल खेलों और अन्य खेलों के अंतिम चक्र के साथ पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। खेलों की विजेता टीम में छात्राओं द्वारा खेले गए खो-खो में कक्षा 8,9,व11वीं की छात्राएं रहीं। विन्सेंट हाउस ने प्रथम, डोमनिका हाउस ने द्वितीय व मेरिनो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों द्वारा फुटबॉल में विंसेंट प्रथम, मैरिनो द्वितीय व डोमनिका तृतीय रहे। कबड्डी में मैरिनो प्रथम, विंसेंट द्वितीय व डोमनिका तृतीय स्थान पर रहे।रिले रेस में विंसेंट प्रथम, मेरिनो द्वितीय व डोमनिका तृतीय स्थान पर रहे।टग ऑफ वार(रस्साकशी) में विंसेंट प्रथम, मैरिनो द्वितीय व ग्रेनेडा तृतीय स्थान पर रहे। विजेता बच्चों को प्रबंधक रोहित शर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित क...