फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- जसराना। जसराना के ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। विकास खण्ड जसराना के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या लोधी,अमलेन्द्र कुमार प्रबन्धक, श्रीकांन्त सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी एका, भूपेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जसराना, नन्द कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास अरांव ने किया। ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों को खेलकूद के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना चाहिए और जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। जिससे स्वस्थ तन के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रह सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी जसराना भूपेन्द्र सिंह ने बच्चों को अनुशासन एवं संस्कारों का महत्व बताया। विभिन्न प्रतियोगिताओ...