बागपत, जुलाई 15 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोट्स फार स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। जिसके तहत पहली बार गतका, थांगता, कलारीपट्टू सहित 10 नए खेल शामिल किए गए हैं। साथ ही परिषदीय स्कूलों में 25 खेल अनिवार्य कर दिए गए हैं। प्रत्येक माध्यमिक कॉलेज और परिषदीय स्कूलों में इनका प्रशिक्षण देकर नौनिहाल पारंगत किए जाएंगे। जिले में दो सौ से अधिक माध्यमिक कॉलेज और 532 परिषदीय स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें कक्षा एक से लेकर 12वीं तक में ढाई लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। शासन द्वारा पढ़ाई के साथ खेलों पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष स्कूल और कॉलेज स्तर से लेकर ब्लॉक, जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। नियमित रूप से प्रशिक्षण नहीं मिलने के...