अयोध्या, अक्टूबर 25 -- पूराबाजार ,संवाददाता। बच्चू लाल इंटर कॉलेज पूरा बाजार में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। व्यायाम शिक्षक प्रवीन सिंह ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामबल्लभा इंटर कॉलेज डेवढी में किया गया। जिसमें विद्यालय के पवन ने 200 मीटर 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व शिवा ने लंबी कूद में रजत मेडल तथा सूर्य भूषण सिंह ने गोला फेंक में कांस मेडल जीतकर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का मान बनाया है। बच्चू लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल कूद के प्रति सदैव जागरुक करते रहना जरूरी है। उन्होंने खेलों में विजई खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा कहा कि विजयी खिलाड़ियों को...