रुद्रपुर, मई 4 -- पंतनगर। रविवार को नगला नगर पालिका क्षेत्र के गोलगेट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगला की केशव शाखा और अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर लगाया। शिविर में कानूनी मामलों में निशुल्क परामर्श दिया गया। लोग अपनी कानूनी समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर में मौजूद अधिवक्ताओं से मिले और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिवक्ताओं ने उन्हें अपनी सलाह दी। शिविर में अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय मंत्री संजय सिंह, ऊधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डीडी गुणवंत, अनीता सक्सेना, दुर्गेश मोहन शर्मा, रेनू तिवारी, राजीव सक्सेना, सुरेंद्र सिंह बिष्ट एवं सभासद सुनील रोहिल्ला मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...