आगरा, दिसम्बर 18 -- मिल्टन पब्लिक स्कूल में 45वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 11 तक के लगभग दो हजार छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक चित्रा राज, एमडी राहुल राज, प्रधानाचार्य प्राची राज ने किया। स्कूल के चारों हाउस ग्रीन, ब्लू, यलो एवं रेड के छात्रों ने मार्च पास्ट एवं गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित हुआ। प्रथम चरण में नर्सरी से कक्षा 2 तथा द्वितीय चरण में कक्षा 3 से 11 तक के छात्रों ने विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों...