शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो परिचय 28- खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने सुन्दर झांकी प्रस्तुत की मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जरियनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न खेलों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर हुई 50 मीटर दौड़ में अस्तोली के सोनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 100 मीटर दौड़ में इकरीखेड़ा के दुर्वेश ने अपनी गति से सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।उच्च प्राथमिक स्तर की स्पर्धाओं में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में बीघापुर सिठौली के प्रियांशु अव्वल रहे,...