रिषिकेष, जनवरी 22 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में गुरुवार को आयोजित समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, वीरेंद्र कंसवाल एवं बोर्ड परीक्षा प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया। उप-प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने कहा कि विद्यार्थियों की खेल एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास का आधार है। ऐसे मंच विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। विद्यालय सदैव प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में बीते दिनों वसंतोत्सव के तहत लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित साइकिल रेस में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के सबसे छोटे प्रतिभागी कार्तिक पो...