बेगुसराय, मई 24 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। बेगूसराय की धरती पर खेलो इंडिया के भव्य व एतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद जिला खेल महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को डीएम तुषार सिंगला से मिलकर उन्हें शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही, जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने के लिए साधुवाद दिया। महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, महासचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल व जिला संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने डीएम को संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित भी किया। मालूम हो कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत फूटबॉल खेल की मेजबानी बेगूसराय को मिली थी। इसका आयोजन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम व यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा-बरौनी में किया गया था। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बे...