पीलीभीत, नवम्बर 8 -- खेलों भारत नीति के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनपद के माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल स्तर पर, तहसील स्तर पर तथा जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल स्तर पर चयन आठ से दस नवंबर तक और तहसील स्तर की प्रतियोगिताएं 12 और 13 नवंबर तक ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत, पूरनपुर तहसील की प्रतियोगिता पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर में होगी। बीसलपुर तहसील की प्रतियोगिता एसआरएम इंटर कालेज में होगी। 14 से 15 नवंबर को कलीनगर तहसील की प्रतियोगिता सीएंडजे इंटर कालेज कलीनगर में और अमरिया तहसील की प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज अमरिया में होगी। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि जो भी प्रतिभागी अथवा टीमें तहसील ...