टिहरी, अक्टूबर 28 -- 49वें सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता की धूम रही। मेले के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि कृषि व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर काबीना मंत्री जोशी ने कहा कि खेलों को सभी खिलाड़ी सौहार्द व मैत्रीपूर्ण भाव से खेलें। खेलों को कैरियर के रूप में चुनें। मेले के दूसरे दिन पहुंचे मुख्य अतिथि काबीना मंत्री जोशी का वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित मेला समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जबकि मंत्री जोशी ने सभी को मेले की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मां कुंजापूरी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। मुख्य अतिथि के सम्मुख सरस्वती शिशु मंदिर, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल कि छात्रों ने स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना की प...