अलीगढ़, नवम्बर 12 -- खेलों के माध्यम से जीवन में मिलते हैं आगे बढ़ने के अवसर खैर, संवाददाता। कस्बा स्थित खुशीराम महाविद्यालय में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिवाकर गौड़ ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक सुरेंद्र दिलेर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी जरूरी है, क्योंकि खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने के अनेक अवसर मिलते हैं। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, तथा 50, 100, 200 और 40...