नोएडा, मई 21 -- नोएडा, संवाददाता। जिले के सभी कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें पहले दिन छात्रों को विभिन्न खेल, लोकगीत, लेक संस्कृति और योग कराया गया। इसी के साथ बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा की गई। बता दे कि 21 मई से 10 जून तक आयोजित समर कैंप में छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समझ, आनंददायी व अनुभवात्मक शिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसको लेकर विभाग द्वारा प्रत्येक दिन की गतिविधियां जारी कई गई है, जिसमें तीन सप्ताह में छात्रों को योग, खेल, लोकगीत, लोक संस्कृति, परंपरा, कंप्यूटर की जानकारी, कोडिंग आदि की प्रत्यक्ष जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ छात्रों में सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना, शिक्षक, विद्यार्थी व समुदाय के बीच अच...