लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। हाकी के जादूगर ध्यानचंद को उनकी जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस पर लोहरदगा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कई स्थानों पर खेलों का आयोजन हुआ। मेजर ध्यानचंद के हाकी खेलने के कौशल और उनकी राष्ट्रभक्ति के प्रेरक प्रसंगों से स्कूली बच्चों और युवाओं को अवगत कराते हुए उनके आदर्शों पर चलने को प्रेरित किया गया। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पारंपरिक खेल-कूद दिवस के रूप में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। करेंट पास, कबड्डी, कौआ उड़ और मैना उड़ आदि पारंपरिक खेल खेले गए। आचार्य सनोज कुमार साहू ने कहा कि खेल हमें एक नया जीवन देता है निराशा से आशा की ओर ले जाता है, हमें अपने खाली समय में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए और अनुशासित होकर खेलना चाहिए। ...