हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। खेल निदेशालय के तत्वाधान जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर से शासन स्तर से ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में निर्धारित खेलों में आयोजित होने वाली जिला, मण्डल व प्रदेश स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन / ट्रायल कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। टेनिस, बालीबॉल, तैराकी, बास्केटवाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, वेट लिफ्टिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग क्रिकेट व हॉकी का जनपदीय ट्रॉयल आठ अगस्त को जिला स्टेडियम में होगा। वहीं मंडलीय ट्रॉयल 12 से 13 अगस्त के मध्य जिला स्टेडियम अलीगढ़ में होगा। प्रदेश स्तरीय 20 से 21 अगस्त के मध्य होंगे। प्रदेश स्तरीय ट्रॉयल में टेनिस, अयोध्या, बालीबॉल, आगरा, तैराकी, सिद्धार्थ नगर, बास्के...