गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम। सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर जिले में खेलों का माहौल बन चुका है। जैसे-जैसे आयोजन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों और युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 2689 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण करवा लिया है, और रोजाना आवेदन की संख्या में इजाफा हो रहा है। 27 से 29 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह करेंगे। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वॉलीबॉल में सबसे अधिक 516 खिलाड़ी, फुटबॉल में 360, कबड्डी में 312, एथलेटिक्स में 309, हॉकी में 272, जूडो में 223, कुश्ती में 198, बॉक्सिंग में 177, जिम्नास्टिक में 162 और आर्चरी में 160 खिलाड़ियों ने ...