सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सीतामढ़ी। खेलों इंडिया वुमेन लीग वुशु स्टेट चैंपियंसशिप 2025 में सीतामढ़ी के नौ खिलाड़ियों ने अपने-अपने केटेगरी में स्वर्ण व कास्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। बिहार वुशु संघ के तत्वाधान में पटना में आयोजित स्टेट चैंपियंसशिप में राज्य भर के लगभग 300 बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें सीतामढ़ी में के कुल नौ खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने अपने केटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर जिला के वुशु संघ के सचिव संजय कुमार, सह सचिव शशि भूषण झा, कोच मुनींद्र कुमार आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कल्पना कर बधाई दी है। जिला सचिव श्री कुमार ने बताया कि खेलों इंडिया वुमेन लीग वुशु स्टेट चैंपियंसशिप में संजय कुमार मुख्य निर्णायक व सह सचिव श्री झा सहायक निर्णायक के भूमिका में रहे। इन खिलाड़ियों को मिला पदक...