कन्नौज, नवम्बर 26 -- जलालाबाद। विकास खंड क्षेत्र के वीडी तिवारी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छह प्रतियोगिताओं में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी और स्लो साइकलिंग शामिल थीं। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी जलालाबाद मनोज पोरवाल, जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने खिलाड़ियों को भारत सरकार के खेलों इंडिया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि जिले के चार विकास खंडों में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और प्रथम स्था...