पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।खेल, संस्कार और सशक्तिकरण का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब गुलाबबाग स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग एसोसिएशन पूर्णिया के तत्वावधान में खेले इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में पदक जीतने वाली सभी बेटियों के सम्मान में भव्य एथलेटिक सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक, खेल प्रेमी, शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विजय कुमार खेमका, उप महापौर नगर निगम पल्लवी गुप्ता, नंद किशोर सिंह, सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ पूर्णिया के मनोरंजन तथा समाजसेवी विनोद सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागतम गीत के साथ आरंभ हुए इस समारोह ने सांस्कृत...