आगरा, मार्च 11 -- सराफा एसोसिएशन का होली महोत्सव आगामी 17 मार्च को होगा। महोत्सव को लेकर अभी से एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और जिम्मेदारी भी सौंपी गईं। महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी मंथन हुआ। एसोसिएसन की बैठक जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध पल्तानी के प्रतिष्ठान पर जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड़ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सराफ ने बताया कि 17 मार्च को होली महोत्सव होटल शीतला पैलेस में होगा। कार्यक्रम में श्री गणेश वंदना, श्री राम की झांकी दर्शन, श्री शिव पार्वती का तांडव नृत्य, मयूर नृत्य, हनुमान की विशालकाय झांकी, बरसाने की लट्ठमार होली, फूलों की होली आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बेस्ट कपल प्रतियोगिता, विभिन्न गेम सहित मिम्रकी के आयोजन होंगे। बैठक...