हरिद्वार, जनवरी 30 -- हरिद्वार,संवाददाता। खेलमंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हरिद्वार में कबड्डी और कलारियपट्टू के मैच देखे। इस मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने उनके साथ फोटो भी खींची। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि उन्हें कैसी सुविधा मिल रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या गुरुवार को देहरादून से हल्द्वानी जाते समय करीब एक घंटे के लिए हरिद्वार के खेल आयोजन स्थलों पर पहुंची। पुलिस लाइन में उन्होंने कलारियपट्टू प्रतियोगिता देखी। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में उनके सुख, सुविधा और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने धर्मनगरी के लोगों से भी मेहमान खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की पूरी आवभगत करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्त...