गिरडीह, जनवरी 30 -- गावां, प्रतिनिधि गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित घाघरा की एक मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर शव को अरहर खेत में फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घाघरा निवासी मो साजिद अख्तर की 4 वर्षीय पुत्री सायरा परवीन उर्फ खुशी बुधवार को खेलने के दौरान घर के बाहर से गायब हो गई थी। बाद में पूरे दिन परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर अरहर खेत से उस मासूम का शव बरामद किया गया। हत्या करने के बाद शव को घास-फूस से ढक दिया गया था। शव से कुछ दूरी पर उसका चप्पल भी फेंका हुआ मिला। बाद में परिजन शव को उठाकर अपने घर के पास ले आए व गावां थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर गावां थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे व घटना के बाबत लोगों ...