देवरिया, अप्रैल 18 -- भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के पटखौली में बुधवार की शाम खेलने निकला नौ वर्षीय बालक बुधवार की शाम गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बालक का मोबाइल नंबर बंद होने के चलते पुलिस को कोई लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार जल्द ही बालक को बरामद कर लेने का दावा कर रहे हैं। भलुअनी थाना क्षेत्र के पठखौली निवासी योगेश कुमार नाइजीरिया में रहते हैं। उनका नौ वर्षीय बेटा आरुष गोंड कक्षा दो का छात्र है। बुधवार की शाम वह खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया। इसके बाद से परिवार के लोग तलाश में जुट गए, लेकिन पूरी रात तलाश के बाद भी आरुष का पता नहीं चल सका। इस मामले में चाचा सोमनाथ गोंड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर...