एटा, नवम्बर 24 -- खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्ष से लोगों के चोटें आई है। मामले में एक-दूसरे के विरूद्ध मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के गांव वीरनगर निवासी नीलेश पत्नी महेश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 नवंबर की सुबह बेटा की खेलने को लेकर राहुल एवं गौरव की कहासुनी हो गई। पीड़ता, बेटी ने समझाने गए। गांव के ही संजू, उनके साथी आए और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित, अन्य सदस्य घायल हो गए। जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे पक्ष से संजू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 नवंबर को दरवाजे पर आकर राहुल यादव ने गालियां दी। मना करने पर पीड़ित, घरवालों पर साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ि...