गोपालगंज, अगस्त 24 -- विजयीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जजवलिया गांव में खेलने के विवाद को लेकर मां-बेटी पर हमला कर गले से सोने की माला छीनने का मामला सामने आया है। पीड़िता किस्मती देवी ने रविवार को इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार 16 अगस्त को उसकी बेटी काजल कुमारी गांव की अन्य लड़कियों के साथ खेल रही थी। तभी गांव के कलु शर्मा और रीना देवी वहां पहुंचे और खेल में बाधा डालने लगे। मना करने पर दोनों ने काजल को घसीटकर मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई मां किस्मती देवी को भी पीटते हुए गले से सोने की माला छीन ली। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...