अररिया, फरवरी 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या 11, नया टोला में बुधवार की दोपहर खेलने के दौरान सायफन में गिरने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक अविनाश कुमार नया टोला निवासी चंदन मंडल व यशोदा देवी का पुत्र था। घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर अविनाश अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, इसी दौरान बगल स्थित साइफन में गिर गया। सूचना पर परिजनों ने बालक को साइफन से निकाल कर इलाज़ के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक नवल किशोर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों की सूचना पर फारबिसगंज थाना में पदस्थापित एसआई शशिधर सिंह, उपेंद्र शर्मा,अजय कुमार पासवान व चौकीदार अशोक पासवान अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया ...