हाजीपुर, जून 14 -- महुआ । एक संवाददाता खेलने के दौरान विषैले सांप के डंसने से एक मासूम की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को महुआ नगर परिषद के भागवतपुर तरौरा में घटी। घटना के बाद मृत मासूम के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस दर्दनाक घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। इस घटना से दुखी बस्ती वालों ने सुबह और शाम में चूल्हे नहीं जलाए। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या-3 निवासी नंदकिशोर महतो उर्फ जटू महतो के करीब ढाई वर्षीय पुत्र और घमंडी महतो के पोता आनंद कुमार उर्फ भोला घर के पास बरगद पेड़ के नीचे खेल रहा था। इसी बीच उसे किसी विषैला सांप ने दास लिया। घर वाले पहुंचे और मासूम को लेकर पहले तो झारफूंक कराया। फिर इलाज के लिए ले गए। इस बीच उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृत मासूम के परिजनों में चीत्कार मच गया। घर की महिलाएं तो कलेजा पीट-पीटकर रो...