मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव में मंगलवार दोपहर को खेलने के दौरान पानी भरे गड्डे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मृत मासूम गांव निवासी रणजीत सहनी का तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार था। परिजनों ने बताया कि सत्यम अपने दादा जगेश्वर सहनी के साथ गांव की सड़क पर गया था। वहां उसके दादा किसी कार्य में व्यस्त हो गए और सत्यम पास में ही कुछ बच्चों के साथ खेलने लगा। खेलने के दौरान ही सत्यम सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में जमा बारिश के पानी में गिरकर डूब गया। यह देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचकर सत्यम को गड्ढे ने निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सत्यम के चचेरे चाचा सुनील कुमार सहनी ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। सत्यम का पिता...