गिरडीह, जनवरी 4 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड की मनकडीहा पंचायत के मंडरखा गांव में खेलने के दौरान दो बच्चे तालाब में डूब गए। इनमें से एक बच्चे की मौत डूबने से हो गई। वहीं दूसरे बच्चे को बचा लिया गया। घटना शनिवार की है। मृत पांच वर्षीय बच्चा राम कुमार राजू राणा का पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि राजू राणा का पुत्र राम कुमार एवं जितेंद्र राणा का पुत्र खेलते खेलते घर के नजदीक तालाब के पास चला गया। इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में डूब गए। अचानक तालाब के पास कुछ हलचल देख कर कुछ लोग तालाब के पास पहुंच गए। इस दौरान देखा कि एक बच्चा पानी में डूब रहा है। आनन-फानन में बच्चे को तालाब से बाहर निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। तब तक किसी को यह नहीं पता था कि दूसरा बच्चा भी तालाब में ही डूबा हुआ है। इस दौरान जब राम की मां ने अपने बच्चे को आसपास न...