भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में खेलने के दौरान छत से गिरने पर तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए उसे मायागंज लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराना था पर परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात लिखित रूप से देने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...