कटिहार, दिसम्बर 13 -- फलका, एक संवाददाता। बीते दो दिनों में पोठिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मकान के छत पर खेलने के क्रम में छत से गिरने के कारण दो बच्चे की मौके पर मौत हो गयी है। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। मृतक दोनों बच्चे की पहचान रिषभ कुमार (पांच) वर्ष खैरा एवं आरती कुमारी (6) बखरी निवासी के रुप में हुई है। वहीं जख्मी बच्ची मिष्टी कुमारी (5) वर्ष बखरी निवासी बताई जाती है। जख्मी बच्ची को परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी समेली लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी बच्ची अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते बुधवार को खैरा पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवास...