बुलंदशहर, जून 22 -- अरनियां थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में घर से खेलने की कहकर निकले युवक का तीन दिन से कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस युवक को तलाश कर रही है। गांव गंगावली निवासी पवन कुमार राघव ने पुलिस को बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस राघव 19 जून को घर से खेलने की कहकर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारी में प्रिंस की जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही जल्दी प्रिंस को तलाशने की मांग की। मामले में अरनियां थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक की एक दिन पूर्व खुर्जा में लोकेशन मिली है। युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...