मोतिहारी, दिसम्बर 1 -- कोटवा, निसं। थाना क्षेत्र के कररिया पाण्डेय टोला के मोहन साह पर दोहरी मार पड़ी है। उनके दोनों पुत्र प्रमोद और अशोक एक ही बाइक से कोटवा की तरफ आ रहे थे। दुर्घटना में छोटे भाई अशोक साह की मौत हो गई वही बड़ा भाई प्रमोद साह का हाथ टूट गया है। अशोक को दो पुत्र है। बड़ा सनी और छोटा मंगल कुमार। पत्नी मीरा देवी को पति के मौत का गम और दोनों बच्चों के भविष्य की चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही थी। खेलने खाने के उम्र में सनी का पिता को मुखाग्नि देना और क्रिया क्रम करना ग्रामीणों को हिला कर रख दिया। उतरी पहने मां के पास खड़े बेटे को देख सभी रो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...