लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ में बेर दिलाने के बहाने पड़ोसी ने मासूम से रेप किया। सरोजनीनगर इलाके में पड़ोसी हरदोई का संडीला निवासी सावेज ने बेर दिलाने के बहाने छह वर्षीय मासूम को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। गुरुवार को बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसने मां को आपबीती बताई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को डराया और धमकाया जिस कारण बच्ची ने घर वालों को कुछ नहीं बताया। तबियत खराब होने पर बच्ची ने मां को जानकारी दी। मामला सरोजनीनगर का है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी युवक ने ही 6 साल की मासूम से दरिंदगी की। बच्ची खेलते-खेलते पड़ोसी के घर पहुंची थी। रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी। बच्ची धमकी से डर गई। डरी सहमी मासूम बच्ची ने घर पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। गुरूवार क...