लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट बुद्ध विहार से शनिवार को लापता हुई चार साल की मासूम को पुलिस ने तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया। बच्ची खेलते हुए घर से काफी दूर चली गई थी। सीसी फुटेज की मदद से पुलिस ने छानबीन करते हुए मासूम की तलाश पूरी की। एसओ भरत पाठक के मुताबिक शनिवार को बुद्ध विहार निवासी मजदूर विनोद गौतम की साढ़े चार साल की बेटी अंशिका लापता हुई थी। रविवार को विनोद ने पुलिस को सूचना दी। सीसी फुटेज खंगालने पर बच्ची अकेले जाते हुए नजर आई। एसओ के मुताबिक मासूम घर से निकल कर चिनहट के हरदासीखेड़ा चली गई थी। जहां वह एक अन्य बच्ची के साथ खेलने लगी। दूसरी बच्ची की मां ने मासूम से उसके घर का पता पूछा। पर, अंशिका कोई जानकारी नहीं दे सकी। इस बीच फुटेज की मदद से हरदासीखेड़ा पहुंच कर छानबीन करने पर अंशिका का पता चला। जिसे मंगलवार को परिवा...