औरंगाबाद, जुलाई 19 -- मदनपुर प्रखंड के सोई नगर में एक नाला में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की है। मृतक बालक की पहचान सोई नगर निवासी उदय राम के दो वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप मे हुई है। उक्त बालक अन्य बच्चों के साथ गांव के पश्चिम मे बह रहे नाला के पास खेलने गया था। इसी बीच पैर फिसलने से बच्चा नाला में गिर गया और बहते हुए मंजरेठी गांव के समीप पहुंच गया। इधर साथ खेल रहे अन्य बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तो आस-पास के लोग उक्त बच्चे को खोजने मे लग गये। मंजरेठी गांव के समीप नाले से बच्चे को निकाला गया जिसके बाद उसे मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित क...